Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsEducation Crisis Teachers Absent from Thakurganj School Amid Misuse of Influence

विद्यालय में दो शिक्षक, एक प्रतिनियुक्ति पर, पढ़ाई प्रभावित

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी में 76 छात्रों के लिए दो शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, लेकिन एक शिक्षक विभिन्न परीक्षाओं के कारण अनुपस्थित है। शिक्षा विभाग के नियमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 18 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में दो शिक्षक, एक प्रतिनियुक्ति पर, पढ़ाई प्रभावित

ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी में एक से पांच कक्षाओं में नामांकित 76 विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए दो शिक्षक प्रति नियुक्त किए गए हैं। पर इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त किशनगंज की शिक्षिका विभिन्न परीक्षाओं में अपना प्रतिनियोजन कर विद्यालय से नदारत है। यदि ऐसा कहा जाए की शिक्षा विभाग में अपने रसूख के बलबूते हर कुछ सम्भव है वह चाहे मनमाने ढंग से छुट्टी लेने का मामला हो या फिर प्रतिनियोजन की बात हो । प्रखण्ड के चुरली पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी में कहने को तो दो शिक्षक पदस्थापित है। जिसमे से एक शिक्षक महीनों से अपने रसूख के बल बुते इंटर व मैट्रिक परीक्षा के नाम पर प्रतिनोयोजित है। जिससे विद्यालय के संचालन सहित पठन पाठन को बनाये रखने हेतु एक मात्र शिक्षक विद्यालय में मौजूद है । जबकि शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस विद्यालय में महज दो शिक्षक पदस्थापित है वैसे विद्यालय के शिक्षक को शैक्षिणिक कार्य के अलावे अन्य किसी भी कार्य मे प्रतिनियिजन नहीं किया जाना है। इसके बावजूद नियमो को ताक पर रखकर जिले में प्रतिनियोजन किये जाने का सिलसिला जारी है । वही भैंस लोटी विद्यालय के शिक्षक नीलेश भारती ने बताया कि वे लगातार मामले को लेकर विभागीय अधिकारी को अवगत करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें