मतदाता सूची में नए वोटरों के नाम जोड़ें
दिघलबैंक के प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक की। उन्होंने 23-24 नवंबर को होने वाले मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम...
दिघलबैंक, एक संवाददाता । गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में दिघलबैंक प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने राजनैतिक दलों के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों एवं सभी दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी से 23 व 24 नवंबर को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने की अपील की और लोगों को जागरूक करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आगामी चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन करें। उन्होंने सभी बीएलओ से अपने-अपने क्षेत्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मृत मतदाताओं के नाम को हटाने एवं अस्पष्ट फोटो की जगह साफ फोटो लगाने के कार्य को लेकर भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।