Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजDevotional Evening for Chhath Puja in Bishanpur Local Artists Perform

बिशनपुर: भक्ति जागरण आयोजित

बिशनपुर में छठ पूजा के उपलक्ष्य में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कोचाधामन विधायक और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुई। सिलीगुड़ी से आई भजन गायिका मनीषा जायसवाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 9 Nov 2024 01:30 AM
share Share

बिशनपुर, निज संवाददाता । लोक आस्था के महापर्व छठ के उपलक्ष्य पर कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर छठपूजा कमिटी की ओर से गुरुवार को संध्या अर्ध्य के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति संध्या सह देवी जागरण कार्यक्रम का कोचाधामन विधायक मो इजहार अस्फी, बीडीओ श्री राम पासवान,सीओ प्रभाष कुमार, स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी से आए भजन गायिका मनीषा जायसवाल व कानकी से आए भजन गायक सुधीर कुमार व अन्य कलाकारों ने भक्ति जागरण कार्यक्रम के तहत एक से बढ़ कर एक छठी मईया के गीत पेश किए। जिससे स्थानीय लोग भक्ति के रस में सरोबार होते दिखे । कलाकारो के द्वारा पेश किए देवी गीत व छठ मईया के भजनों ने भक्तों को झूमने को विवश कर दिया, स्थानीय लोगो ने इस भक्ति जागरण कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया । मौके पर स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी, बिशनपुर छठ पूजा कमिटी के अध्यक्ष अरुण ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोज झा,नीरज साह, प्रदीप साह, केपी आर्य, पूर्व उप मुखिया मुकेश सिंघल लाल बाबू,गौतम यादव,अनिल यादव,अमर रजक, समाजसेवी नीरज अग्रवाल, अनुराग मित्तल, विमल गर्ग, जीतू जैन,मनोरंजन सिंह, राजेन्द्र खेतवात, वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी, सहित बाजार के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें