Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDemand for Overbridge Construction at Islampur Railway Gate Peaceful Protest on December 14

ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर 14 को धरना

पोठिया प्रखंड के इसलामपुर अलीनगर रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर 14 दिसंबर को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन में पोठिया प्रखंड के लोग भी शामिल होंगे। यह रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 10 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

पोठिया, निज संवाददाता । पोठिया प्रखंड अंतर्गत पश्चिम बंगाल सीमा स्थित इसलामपुर अलीनगर के समीप रेलवे गेट पर ओवर बिरिज निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर आगामी 14 दिसंबर को आमजनों की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। जिसमें पोठिया प्रखंड से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या इस आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल रहेंगे। इस आशय की जानकारी उदगारा पंचायत के पूर्व जमशेद आलम ने दी। जानकारी के अनुसार अलीनगर इसलामपुर रेलवे फाटक जो पोठिया प्रखंड सीमा से जुड़ती है। इस गेट से ही पोठिया प्रखंड के उदगारा, जहांगीरपुर, दामलबाड़ी, पनासी, शीतलपुर, छत्तरगाछ आदि आधे दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों का आवागमन पश्चिम बंगाल स्थित इसलामपुर मंडी आदि अन्य स्थानों के होता है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल के आमजनों के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन विडंबना यह है की यह रेलवे फाटक के कारण यहां घंटों जाम में लोगों को फंसे रहना पड़ता है। लोगों ने बताया कि कभी कभी तो स्थिति यह हो जाती है कि फाटक बंद होने के बाद कई ट्रेनों को जाने के बाद फाटक खुलती है। जिससे आमजनों के साथ सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्चे तथा रोगियों को इसलामपुर अस्पताल तक जाने में काफी विलम्ब हो जाता है। इसी कड़ी के तहत आगामी 14 दिसम्बर को बंगाल बिहार के लोगों ने संयुक्त रूप से इस स्थान पर ओवर ब्रिज निर्माण कराये जा मांग को लेकर शांतिपूर्ण रूप धारण प्रदर्शन का आवाहन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें