Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCorruption in Kishanganj Anganwadi Centers THR Distribution

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में धांधली

आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में धांधली आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में धांधली आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में धांधली

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में धांधली

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने गर्भवती, धात्री, कुपोषित, अतिकुपोषितो बच्चों को मिलने वाले टीएचआर (सूखा राशन) वितरण में धांधली हो रही है। नियमानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने निर्धारित मात्रा में सूखा राशन (टीएचआर) वितरण किया जाना है लेकिन किशनगंज में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर धांधली बरती जा रही है। लिहाजा आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने वितरित होने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में लाभुक को सही मात्रा में नहीं मिल रहा है। शनिवार को कई केन्द्र के बाहर लोगों ने लाभुकों ने कथित तौर पर सही मात्रा में टीएचआर नहीं देने की बात कही।

बता दें कि हर लाभुक को चावल, मुंग दाल, सोयाबीन, नमक, तेल, मशाला देना है लेकिन अधिकांश केंद्रों पर चावल, मंसूर दाल, सोयाबीन देकर खेल किया जा रहा था। वह भी निर्धारित मात्रा से आधा दिया जा रहा है। उल्लेखनीय हो कि पोषण आहार को टेक होम राशन (टीएचआर) कहा जाता है। आंगनबाडी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों के लिए सूखा राशन वितरित किया जाता है। यह सूखा राशन चयनित किशोरियों को भी उपलब्ध होता है। इसे टेक होम राशन कहते हैं। प्रत्येक केंद्र पर 33 कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चे, 8 गर्भवती व 8 धात्री लाभुकों को निर्धारित मात्रा में मेनू के अनुसार सूखा राशन देने में धांधली बरती जा रही है। सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 112, केंद्र संख्या 189, रहमतनगर केंद्र संख्या 13, टेऊसा स्थित केंद्र संख्या 53, पर पहुंचने पर निर्धारित से आधी मात्रा में चावल, मंसूर दाल व सोयाबीन देने की बात सामने आई है।

कहीं कहीं 100 एमएल तेल व 5 रूपये वाला मशाला का पैकेट भी दिया जा रहा था। लाभुकों ने बताया कि हर महीने टीएचआर के नाम पर डेढ़ किलो चावल, 250 से 500 ग्राम दाल, 200 ग्राम सोयाबीन दिया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि शहर से सटे केंद्रों में धांधली का यह हाल है तो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में क्या होता होगा, यह समझना मुश्किल नहीं है।

किशनगंज में कुपोषण दूर करने व गर्भवती व धात्री लाभुकों के लिए संचालित सूखा राशन वितरण योजना पर हेराफेरी का कहर टूट रहा है। सरकार प्रत्येक केंद्र पर टीएचआर वितरण के लिए 12481रूपये हर महीने देती है। टेक होम राशन (टीएचआर) बच्चों (6 महीने से 3 साल), गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और स्कूल न जाने वाली किशोरियों (11-14 साल) को दिया जाता है।

इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया जाता है। इसमें सभी लोगों को तय मात्रा में चावल, दाल के साथ सोयाबीन, नमक, तेल, मशाला दिया जाता है। इसके लिए सरकार प्रत्येक सामान्य लाभुक पर 185 रूपये, प्रति अतिकुपोषित लाभुक पर 291 रूपये व एक गर्भवती -धात्री लाभुक पर 217 रूपये खर्च करती है।

किशनगंज में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र

किशनगंज - 215

बहादुरगंज - 290

दिघलबैंक - 225

कोचाधामन - 320

पोठिया - 323

टेढ़ागाछ - 173

ठाकुरगंज - 325

टीएचआर वितरण से जुड़ी जानकारी

सामग्री सामान्य अतिकुपोषित गर्भवती/धात्री

चावल 1875 ग्राम 2943 ग्राम 2250 ग्राम

मूंगदाल 750 ग्रा. 1338 ग्रा. 1000 ग्राम

सोयाबीन 500 ग्रा. 500 ग्रा. 375 ग्राम

नमक 50 ग्रा. 75 ग्रा. 63 ग्राम

मशाला 13 ग्रा. 25 ग्रा. 13 ग्राम

तेल 250 ग्रा. 500 ग्रा. 375 ग्रा.

बोले डीएम

डीएम विशाल राज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित टीएचआर वितरण में धांधली की जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें