Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजConstruction of Panchayat Government Buildings Begins in Kishanganj District

जिले में 32 पंचायत सरकार भवन के लिए बीसीडी ने निकाला टेंडर

किशनगंज जिले में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। 125 पंचायतों में से 29 में भवन बन चुके हैं और 8 में निर्माण कार्य चल रहा है। 63 पंचायतों में निर्माण की बाधाएं खत्म हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 25 Nov 2024 12:21 AM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम अब धीरे धीरे शुरु हो रहा है। अब भी 96 पंचायत के लोगों को पंचायत सरकार भवन के निर्माण की आस लगी है। जहां बन चुके हैं वहां तो लोगों को सुविधा मिल रही है। लेकिन जहां नहीं बना है या काम शुरु हुआ है। वैसे पंचायतों के लोगों को अब भी कई ऑनलाइन कामों के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिले में 125 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनना है। जिसमें अब तक 29 में ही पंचायत सरकार भवन बना है। 8 पंचायतों में इसका निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि अब 63 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की बाधा खत्म हो गयी है। 31 में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन काम शुरु करवा चुकी है। वहीं 32 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग (बीडीसी) ने टेंडर निकाल दिया है। हालांकि भवन निर्माण विभाग को 41 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करना है। लेकिन अभी 32 का टेंडर निकाला जा चुका है। 7 और पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। सरकार ने जिले के बचे पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण का जिम्मा एलईओ(स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन) व बीसीडी(भवन निर्माण विभाग) को सौंपा है। भवन निर्माण विभाग के अधिकारी की मानें तो जल्द ही टेंडर फाइनल कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। हालांकि अब भी कुछ पंचायतों में जमीन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जिस कारण कार्य शुरु नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन की ओर से सीओ को जमीन का मामला निपटाने का निर्देश दिया गया है। शुरुआत में कई पंचायतों में मुखिया भी जमीन खोजने में रुचि इसलिए नहीं दिखा रहे थे कि सरकार ने मुखिया से पंचायत सरकार भवन के निर्माण का काम छीन लिया। जिस कारण भी मामला फंसा रहा। हालांकि अब अधिकांश पंचायतों में जमीन की उपलब्धता हो चुकी है। भवन निर्माण विभाग द्वारा टेढ़ागाछ के 4, बहादुरगंज के 7, ठाकुरगंज में 7, कोचाधामन में 11 व पोठिया में 3 पंचायत सरकार भवन के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जिन 32 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए टेंडर निकाला गया है, उनमें टेढ़ागाछ के झाला, डाकपोखर, हाटगांव व मटियारी, बहादुरगंज के मोहम्मदनगर, झिलझिली, नटवापाड़ा, चंदवार मिलिक, बनगामा व भौरादह, ठाकुरगंज के मलिनगांव, दल्लेगांव, रसिया, जिरनगच्छ, डुमरिया, कनकपुर व पथरिया , कोचाधामन के नजरपुर,समेत अन्य शामिल है।

पंचायत सरकार भवन में मिलेगी ये सुविधाएं

पंचायत सरकार भवन में पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, दाखिल खारिज, लगान रसीद समेत भूमि से संबंधित अन्य कार्य, पेंशन योजना, आय व जाति प्रमाण पत्र के अलावा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। भवन में पंचायत सचिव, मुखिया व सरपंच के अलावा रोजगार सेवक, आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकास मित्र समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के बैठने के लिए कमरे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें