Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCompletion of Electrician and Plumbing Courses for 60 Youths at India-Nepal Border

प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा एसएसबी

41वी वाहिनी एस एस बी रानीडंगा द्वारा गौरसिंगबस्ती में 30 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन कोर्स एवं जोरलाजोत में 30 दिवसीय प्लंबिंग कोर्स का समापन

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा एसएसबी

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा प्रत्येक नाथ एस एस बी 41वी बटालियन रानीडंगा के कमांडेंट योगेश सिंह के निर्देश पर वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित सीमा चौकी पश्चिम बंगाल के गौरसिंगबस्ती अंतर्गत गंडगोलीजोत गांव सहित अन्य गॉंवों के 30 युवाओं के लिए विगत 30 दिनों से चलाए जा रहे इलेक्ट्रीशियन कोर्स एवं सीमा चौकी जोरलाजोत अंतर्गत चुन्नीलालजोत गांव सहित अन्य गॉंवों के 30 युवाओं को विगत 30 दिनों से चलाए जा रहे प्लंबिंग कोर्स का समापन किया गया।

यह प्रशिक्षण देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा 41वी वाहिनी एसएसबी के सौजन्य से सीमा चौकी गौरसिंगबस्ती एवं सीमा चौकी जोरलाजोत में चलाया गया।

इस मौके पर उपस्थित 41वी वाहिनी के उप-कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) धीरज पवार द्वारा समस्त युवा प्रतिभागियों को सफलता पूर्वक इलेक्ट्रीशियन एवं प्लंबिंग कोर्स को संपन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। उन्होंने समस्त युवाओं को बताया कि यह व्यावसायिक प्रशिक्षण आप सभी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण लिए हुए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कोर्स के उपरांत अपना अभ्यास निरंतर जारी रखें और अपने दैनिक जीवन से लेकर व्यावसायिक कार्यों हेतु अपने कौशल का उपयोग करें ।जिससे कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण की सफलता सिद्ध हो सके।

इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिक एवं प्लंबिंग से संबंधित बेसिक टूल्स का वितरण किया गया तथा 41वी वाहिनी के उप-कमांडेंट धीरज पवार द्वारा सम्मानपूर्वक सभी युवा प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए युवाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए अपने अनुभव को साझा किया तथा एसएसबी द्वारा चलाए गए इस प्रशिक्षण की उनके द्वारा काफी प्रशंसा की गई।

एसएसबी द्वारा संचालित इस व्यावसायिक प्रशिक्षण की अजय उरांव, जिला परिषद सदस्य असित सिंघा, प्रधान पति, रानीगंज रोनी मुरमु, लक्ष्मण मुरमु, वार्ड सदस्य एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर 41वी वाहिनी सी कंपनी प्रभारी निरीक्षक रोहित सिंह एवं ए कंपनी प्रभारी निरीक्षक टीसिरिंग ऐंकचोक, स्थानीय ग्रामीण व एस एस बी के बलकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें