Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCommunity Meeting in Bishanpur Prioritizing Development Projects

स्थायी समिति ने किया योजनाओं का चयन

बिशनपुर के डेरामारी पंचायत में मुखिया मो शाहबाज आलम की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क, शौचालय, आवास, मनरेगा, और स्वच्छता जैसे जरूरी कार्यों पर चर्चा की गई। सभी वार्ड सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 10 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत सरकार भवन में स्थानीय मुखिया मो शाहबाज आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत के स्थायी समिति सह क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी योजना मद में प्राप्त मद के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन व अनुश्रवण किया गया। मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि इस दौरान सभी वार्डों सदस्यों से पंचायत के विभिन्न वार्ड में जरूरी कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिसके बाद सड़क, शौचालय, आवास, मनरेगा, स्वच्छता सहित कई विषयों के कार्यों पर सहमति बनी।

सदस्यों की सहमति के आधार पर दर्जनों योजनाओं का चयन बैठक में किया गया। इस दौरान कई वार्ड समस्य मौके पर मौजूद रहे। सभी ने बारी-बारी अपने क्षेत्र में योजनाओं के चयन को लेकर अपना तर्क दिया और आमजन की सुविधा को लेकर जरूरी बताया। मौके पर मुखिया के अलावा आवास सहायक मो दानिश रजा, वार्ड सदस्य मनोज शर्मा, आमिर रेजा मेजर, नसरी बेगम, मौलवी तौकीर, छोटू कामत, डॉ सैमुद्दीन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शाहबाज महताबी, धीरन प्रसाद सिंह, चंदन कुमार व कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें