Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCoal Smuggling Uncovered Six Trucks Seized in Kishanganj from Assam and Nagaland

राज्य में फर्जी कागजात के सहारे हो रही है कोयले की तस्करी

किशनगंज में असम और नागालैंड से कोयले की तस्करी का मामला सामने आया है। वाणिज्य कर और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ठाकुरगंज में छापेमारी कर छह ट्रक कोयले को पकड़ा। जांच में पाए गए कागजात फर्जी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 12 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। असम व नागालैंड से कोयले की तस्करी कर बिहार के विभिन्न जिले के ईंट भट्टे में सप्लाई किया जा रहा है। शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा ठाकुरगंज में की गयी छापेमारी में पकड़े गए छह ट्रक कोयले असम से लाये जा रहे थे। छापेमारी बाद बरामद ई वे बिल सहित अन्य कागजात जांच में फर्जी पाए गए हैं। जिसके बाद पकड़े गए ट्रक को कुर्लीकोर्ट थाने में रखा गया है। मिली जानकारी अनुसार जब्त कोयला असम से लाया जा रहा था। जिसे किशनगंज सहित पूर्णिया के ईंट भट्टे में सप्लाई किया जाना था। पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर द्वारा पेश खनन चालान सहित अन्य कागजात जांच में फर्जी पाए गए हैं। बताया जाता है कि इंट्री माफिया की मदद से गलगालिया चेक पोस्ट होकर हर दिन दर्जनों ट्रक कोयले की तस्करी कर किशनगंज सीमा में प्रवेश कर काला कारोबार चल रहा है।

कच्चे बिल पर चल रहा काला कारोबार

मिली जानकारी अनुसार असम के गुवाहाटी, तिनसुकिया, मारघरिटा सहित नागालैंड से कोयले की तस्करी कर बिहार के विभिन्न ईंट भट्टे में सप्लाई की जा रही है। नियमत: खनन, परिवहन, वाणिज्य कर विभाग के कागजात होना चाहिए लेकिन इंट्री माफिया के सहयोग से कच्चा व फर्जी बिल के सहारे कोयले का काला कारोबार चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोयले के काले कारोबार को इंट्री के खेल के सहारे अंजाम देने वाला सरगना दालकोला चेक पोस्ट के समीप स्थित डेंगरहा गांव का है। जिसके द्वारा सबंधित विभागों को मैनेज कर इस कोयले के काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार कोयले के ट्रक को सीमा पार करवाने के लिए इंट्री फीस के रूप में हर महीने करीब सवा करोड़ रूपये चढ़ावा के रूप में दिया जाता है।

इस तरह के मामले में वाणिज्य कर विभाग, परिवहन व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने में मदद के पुलिस हर वक्त तैयार है। सूचना मिलने छापेमारी के लिए संबंधित थाना पुलिस को सहयोग का निर्देश दिया गया है।

-सागर कुमार, एसपी किशनगंज

ठाकुरगंज में पकड़े गए कोयले लदे छह ट्रक के कोयले के कागजात जांच में अवैध पाए गए हैं। जिसके बाद कोयले लदे ट्रक को कुर्लीकोर्ट थाने में रखा गया है। जांच की जा रही है।

-शशि भूषण कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें