Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsChildren s Art Competition Promotes Road Safety Awareness in Kishanganj

सुरक्षित यात्रा को लेकर स्कूली बच्चों ने उकेरी खूबसूरत कलाकृति

सुरक्षित यात्रा को लेकर स्कूली बच्चों ने उकेरी खूबसूरत कलाकृति सुरक्षित यात्रा को लेकर स्कूली बच्चों ने उकेरी खूबसूरत कलाकृति

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 19 Jan 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत शनिवार को किशनगंज शहर के विभिन्न विद्यालयों से बच्चों के बीच सुरक्षित यातायात को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, जीबीएम, खगड़ा मध्य स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किड्जी,माउंट लिटेरा,इंसान स्कूल,स्पीड टूटोरियल व कई स्कूल के छात्र व छात्राओ ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़चढ कर भाग लिया । बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक सिंग्नल वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने शराब व नशा करके वाहन चलना व अन्य कई आकर्षक

कलाकृतियां बनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया । बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को अधिकारियों ने सराहा । उक्त चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में रेडक्रॉस सोसाइटी की अहम भूमिका रही । इस अवसर पर डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के डीटीओ अरुण कुमार, एडीटीओ साहिल कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा एवं छात्र व छात्रा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें