बच्चों को दी गयी गुड और बैड टच की जानकारी
दिघलबैंक में शनिवार को विद्यालयों में चेतना सत्र आयोजित किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह और बाल शोषण के विषय में जानकारी दी। राजेश कुमार ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में...
दिघलबैंक, एक संवाददाता। सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह एवं बाल शोषण सहित गुड टच और बैड टच की जानकारी दी। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति कविता के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा कि किसी को भी शोषण या उत्पीड़न को सहन नहीं करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि समाज में कहीं भी बाल मजदूरी या बाल विवाह जैसी परिस्थिति दिखे तो इसका विरोध करना चाहिए। अपरिचित लोगों से बातचित नहीं करना चाहिए और न ही किसी अपरिचित द्वारा दिया गया कोई भी खाने की वस्तु अथवा अन्य वस्तुओं को स्वीकार ही करना चाहिए । आगे उन्होंने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि न तो हमें अनावश्यक किसी को छूना चाहिए और न ही कभी भी किसी भी तरह के अश्लीलता को ही स्वीकार या प्रदर्शित करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभावों को भी उजागर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।