Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजChhath Puja Preparations Underway for Ardhya Offering to Setting Sun in Bishanpur

छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, पहला अर्ध्य आज

छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, पहला अर्ध्य आज छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, पहला अर्ध्य आज छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, पहला अर्ध्य आज

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 7 Nov 2024 01:33 AM
share Share

बिशनपुर। निज संवाददाता लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्ध्य आज ( गुरुवार ) की संध्या दिया जाएगा। गुरुवार की संध्या छठव्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। छठ महापर्व को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तैयारियां पूरी हो गई है। श्रद्धालुओं के द्वारा छठ घाट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार की संध्या छठव्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार की संध्या छठव्रतियों के द्वारा खरना का प्रसाद ग्रहण किया गया। खरना के प्रसाद ग्रहण करने के साथ छठव्रतियों के 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई। वही छठ महापर्व को लेकर कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार स्तिथ अन्य हाट बाजारों में छठ पूजन के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा छठ पर्व के लिए डाला, सूप नारियल, ईख,अरगद पात,फल व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी शुरी की जा रही है । चार दिवसीय लोक आस्था चौथे दिन शुक्रवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही इस महान अनुष्ठान का विधिवत समापन होगा ।

फोटो 06 नवंबर केगंज 4 : बिशनपुर खखुआ नदी छठ घाट की सफाई करते श्रद्धालु ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें