Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजChhath Festival Celebrated with Devotion in Bahadurganj

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

बहादुरगंज में छठ पर्व का महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ। प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नगर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 9 Nov 2024 01:32 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। छठ पर्व पर नप बहादुरगंज स्थित प्रमुख छठ घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सभी घाटों पर नगर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी के साथ -साथ सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संतोषजनक रही। बेनी बहादुरगंज स्थित प्रमुख छठ घाट पर बनारस से पधारे पुरोहितों द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया गंगा। आरती एवं रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। नप बहादुरगंज अंतर्गत प्रमुख छठ घाट बेनी, शिवपुरी एवं सर्रा घाट पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान सहित कई समाजसेवी को छठ पूजा सेवा समिति बहादुरगंज द्वारा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बेनी छठ घाट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें