स्वामी विवेकानंद की मनायी गई जयंती
किशनगंज में लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान और अन्य नेता उपस्थित रहे। मोहम्मद कलीमुद्दीन ने युवाओं को स्वामी...
किशनगंज, संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान,प्रदेश सचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन,युवा जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह, संगठन मंत्री दीपक साहा, सुबीर सरकार,विकास साहा आदि मौजूद थे। प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर हम सभी को चलना चाहिए।लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के द्वारा कही गई विचारों को अपने निजी जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।