Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCareer Counseling Session for Youth Organized by SSB at India-Nepal Border

युवाओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन

ठाकुरगंज में एसएसबी 41वी वाहिनी ने जोरलाजोत और गौरसिंगबस्ती गांव के युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। इस दौरान उन्हें भारतीय न्याय संहिता, कानून व्यवस्था और केंद्रीय पुलिस संगठन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन

ठाकुरगंज। एक संवाददाता। भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडंगा के सेना नायक योगेश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को सीमा चौकी जोरलाजोत एवं गौरसिंगबस्ती गांव के युवाओं के लिए केरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 41वी वाहिनी के उप-कमांडेंट सौरभ मालवीय द्वारा युवाओं को भारतीय न्याय संहिता व कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी, केंद्रीय पुलिस संगठन में ज्वाइन करने हेतु भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैरियर काउंसलिंग में युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।

इस सत्र में 41वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट मोहित दहिया एवं महिला कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जोरलाजोत में 70 एवं गौरसिंगबस्ती में 100 युवा शामिल हुए।

एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीण व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा काफी सराहना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें