बीएसएनएल के गोदाम से 5 लाख रुपए मूल्य के केवल की चोरी
किशनगंज। संवाददाता किशगनंज शहर के फरिंगगोला स्थित एनएच 27 के पास बीएसएनएल के गोदाम
किशनगंज। संवाददाता किशगनंज शहर के फरिंगगोला स्थित एनएच 27 के पास बीएसएनएल के गोदाम में शनिवार की रात बीएसएनएल के केवल व अन्य सामानों की चोरी की घटना घटी। घटना की सूचना बीएसएनएल के अधिकारी के द्वारा किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी गई है। जिसमें यह बताया गया है की चोरी हुए केवल व सामानों की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। बीएसएनएल के अधिकारी द्वारा पुलिस को बताया गया की रविवार को गोदाम में प्रतिनियुक्त गार्ड के द्वारा सूचना दी गई की गोदाम में सेंधमारी कर केवल तार व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। हालांकि गोदाम के पास तीन गार्ड की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है की गोदाम के पीछे वाले भाग से चोरी हुई है। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।