Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBridge Construction Delayed in Bahadurganj Residents Face Travel Difficulties

गुआबाड़ी मारिया धार में पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

बहादुरगंज प्रखंड के गुआबाड़ी मरिया कनकयी धार में पुल का निर्माण नहीं होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन वर्षों में सड़क का निर्माण तो हुआ, लेकिन पुल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 11 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज, निज संवाददाता । आजादी के दशकों बाद भी बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबाड़ी मरिया कनकयी धार में पुल का निर्माण नहीं होने से लगभग एक दर्जन टोला वासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार एन एच 327 ई फोरलेन आजाद चौक से बहादुरगंज बाजार को जोड़ने वाली लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण विगत तीन वर्ष पहले संपन्न होने के बावजुद उक्त पथ स्थित गुआबाड़ी मरिया धार में पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित पड़ा हुआ है। आजाद चौक गुआबाड़ी, रहमानगंज, कुढैला, बेतबाड़ी, पैकटोला पलासमनी, सताल निहाल भाग सहित एक दर्जन टोला वासियों को बहादुरगंज बाजार पहुंचने में लगभग पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने की मजबूरी बरकरार है।बताते चलें कि उक्त पथ पर प्रस्तावित पुल निर्माण का मामला तत्कालीन दिवंगत सांसद मौलाना असरारुल हक के कार्यकाल में चर्चा में आया था और उक्त पुल का डीपीआर बनने के बाद आगे की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चले जाने के बावत आज तक हजारों क्षेत्रवासी पुल निर्माण की बाट जोह रहे हैं। स्थानीय सूत्र के अनुसार गुआबाड़ी मरिया धार में आरसीसी पुल का निर्माण नहीं होने से उक्त पथ का लाखों की लागत से आरसीसी सड़क निर्माण सरजमीन पर आवागमन के लिए उपयोग विहीन बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें