Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBlock Level TLM Fair Organized in Dighalbank with Participation of Teachers

टीएलएम मेला का किया गया आयोजन

दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
टीएलएम मेला का किया गया आयोजन

दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन पूर्व प्रमुख ब्रजमोहन झा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड संसाधन केंद्र दिघलबैंक के तत्वावधान में आयोजित इस प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में प्रखंड के सभी 16 संकुल संसाधन केंद्रों पर पिछले दिनों हुए संकुल स्तरीय टीएलएम मेला के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेला में प्रखंड के विभिन्न संकुलों से आये शिक्षकों ने हिन्दी,उर्दू, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए व्यवहार में लाये जाने वाले शिक्षण अधिगम सामग्रियों (टीएलएम ) का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और अपने पठन शैली का उत्कृष्ट परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक टीएलएम का प्रदर्शनी लगाया और उसी में से प्रत्येक विषयों के लिए कुल 10 टीएलएम का चयन जिला स्तर पर होने वाले टीएलएम मेले के लिए किया गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान बीईओ दिघलबैंक के साथ साथ प्रखंड साधन सेवी मोहम्मद अलाउद्दीन, लेखापाल सुरज कुमार,मोहम्मद कामरान,बीपीएम जकी अनवर,तौहिद आलम, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह,वली आजम, अभिराम कुमार, दिलीप साह आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेश कुमार द्वारा किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें