Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBihar Scouts Celebrate 168th Birth Anniversary of Lord Baden Powell

स्काउट एंड गाइड के जनक का जन्मदिवस चिंतन दिवस के तौर पर मना 

बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड ने स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल का 168वां जन्मदिवस चिंतन दिवस के रूप में मनाया। यह समारोह कटहलबाड़ी के प्लस टु हाई स्कूल में आयोजित किया गया, जहां स्काउट...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट एंड गाइड के जनक का जन्मदिवस चिंतन दिवस के तौर पर मना 

बहादुरगंज निज संवाददाता  बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड किशनगंज के बैनर तले स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल का 168 वा जन्मदिवस चिंतन दिवस के तौर पर मनाया शनिवार को प्लस टु हाई स्कूल कटहलबाड़ी के प्रागंण में जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड मो अबु रेहान की उपस्थिति में स्काउट कैडेट्स द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर चिंतन दिवस मनाया सनद रहे कि भारत सहित अन्य कई देशों में स्काउट एंड गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल का जन्म दिवस चिंतन दिवस के तौर पर मनाया गया कटहलबाड़ी में आयोजित चिंतन दिवस समारोह में स्काउट प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह द्वारा विधालय से जुड़े दर्जनों स्काउट एंड गाइड के बच्चों को स्काउट गाइड के जनक लाॅड बेड़ेन पावेल की जीवनी एवं स्काउट एंड गाइड क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सहित लाॅड बेड़ेन पावेल के आदर्शों एवं विचारों का अनुसरण करने को आवश्यक बताया उक्त अवसर पर विधालय प्रधानाध्यापक मो सलीम, स्काउटर देवाशीष चटर्जी सहित स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें