Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBihar Police Week Cricket Match Strengthens Community Relations

पुलिस टीम ने पब्लिक 11 को चार रनों से हराया

किशनगंज में पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस और जनता के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। पुलिस टीम ने 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। एसपी सागर कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 28 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस टीम ने पब्लिक 11 को चार रनों से हराया

किशनगंज। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार की खगड़ा स्टेडियम में पुलिस व पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। क्रिकेट मैच में एसपी सागर कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर व अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी शामिल हुए। स्टेडियम में पुलिस टीम और पब्लिक 11 के बीच खेले गए मैच में पुलिस की टीम विजयी हुई। पब्लिक 11 की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाया गया। उक्त मुकाबले में किशनगंज पुलिस की टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.5 ओवर में 162 रन बनाकर 4 विकेट से विजयी रही। आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से किया गया। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मैच का आयोजन पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करना था। पुलिस सप्ताह मनाने का उद्देश्य था की पुलिस सीधे आम लोगों से जुड़कर पुलिस और पब्लिक के रिलेशन को और भी मजबूत करे। ताकि आम लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति और बढ़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें