Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBihar NDA Government Expected to Reclaim Power Says BJP Leader Syed Shah Nawaz Hussain

बिहार के विकास से विपक्ष मुद्दाविहीन: शहनवाज हुसैन

ठाकुरगंज में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बताया कि विपक्ष मुद्दा विहीन है और एनडीए पिछले चुनावों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 18 Jan 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में पुन: एनडीए की सरकार बनेगी और कहा कि नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। शुक्रवार को वे एक शादी समारोह मे ठाकुरगंज पहुंचे थे। वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार में इंडी अपना आस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। जबकि एनडीए गठबंधन पिछले बार की तुलना में ज्यादा सीट जीतकर बिहार की सत्ता पर फिर से काबिज होने जा रहा है। दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष मुद्दा विहीन है। इसलिए तेजस्वी यादव कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने दावा किया की नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है। केन्द्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है। बिहार का विकास देखकर विपक्ष बौखला गया है । इस दौरान पूर्व विधायक नौशाद आलम, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, भाजपा नेता हरी अग्रवाल, अरुण सिंह, अमित सिन्हा, अतुल सिंह, मोहन सिंह, विप्लव कर्मकार आदि मौजूद थे। बताते चले सैयद शाहनवाज हुसैन भाजपा नेता देवकी अग्रवाल के पुत्र के शादी समारोह मे भाग लेने ठाकुरगंज आये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें