Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBihar Congress Minority Cell Meeting New Appointments and Responsibilities Announced

पीटर व दारा प्रदेश महासचिव मनोनीत

किशनगंज में बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। विधायक इजहारुल हुसैन ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए। असगर अली और शमशीर अहमद को प्रदेश महासचिव नियुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 9 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमैर खान की अध्यक्ष्ता में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी। जिसमें किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया। जिसमें किशनगंज जिले के असगर अली उर्फ पीटर एवं शमशीर अहमद उर्फ दारा को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर प्रमाण पत्र दिया गया ।नव मनोनीत महासचिव असगर अली उर्फ पीटर ने कहा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की नीति एवं सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी मजबूती प्रदान करने मे मदद मिलेगी। साथ ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संगठन की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें