बिहार बंद का किशनगंज में नहीं दिखा असर, खुली रहीं दुकानें
किशनगंज में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी री-एग्जाम, बहाली और पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर बिहार बंद का कोई खास असर नहीं हुआ। बाजार सामान्य रहा, जबकि समर्थक गांधी चौक पर...
किशनगंज, संवाददाता। बीपीएससी री-एग्जाम , बहाली एवं पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बिहार बंद का किशनगंज में कोई खास असर नहीं दिखा। आम दिनों की तरह बाजार में दुकानें खुली हुई थी। हालांकि सांसद समर्थकों द्वारा रविवार को बिहार बंद का आह्वान शहर के दुकानदारों से किया जा रहा था। इस दौरान छात्र युवा शक्ति के बैनर तले सांसद समर्थक मारवाड़ी कॉलेज के पास एकजुट हुए। मारवाड़ी कॉलेज के पास से विरोध मार्च करते हुए समर्थक शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए गांधी चौक पहुंचे। बंद के समर्थकों ने गांधी चौक में 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व परीक्षाओं में धांधली रोकने आदि की मांग करने लगे। समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
बाजार में भ्रमण कर किया विरोध प्रदर्शन
विरोध मार्च गांधी चौक से अस्पताल रोड, डेमार्केट ,सुभाषपल्ली होते हुए आगे की ओर गुजरा। बंद का आह्वान कर रहे जिला परिषद अध्यक्ष नासिक नादिर ने कहा कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने ,परीक्षाओं में धांधली रोकने व पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थन में शहरवासियों से बंद का आह्वान करते हुए विरोध मार्च निकाला गया था।राज्य में पेपर लीक का मामला आते रहता है।जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते है।
अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध कर रहे इम्तियाज नसर ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।ठंड में पटना में वॉटर कैन का प्रयोग किया गया था व लाठी चार्ज भी किया गया था।ये काफी निंदनीय है।अमन रेजा ने कहा कि पटना में जिस प्रकार से अभ्यर्थियों के साथ व्यवहार किया गया था वो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।विरोध जताने वालों में जिप सदस्य नासिक नादिर, इम्तियाज नसर,तौसीफ समर, अखलाकुर रहमान,मसूर आलम, लाडला नफीज ,दीपचंद रविदास,मोहम्मद नसीम, मसाहिर आलम,बख्तियार आलम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।