सरकारी खाता के संचालन में हो रही परेशानी पर चर्चा
बिशनपुर में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ श्रीराम पासवान ने विभिन्न सरकारी खातों के संचालन में आ रही समस्याओं की समीक्षा की। बैंक ऑफ बड़ौदा में केवाईसी लंबित है, जिसे एक सप्ताह...
बिशनपुर, निज संवाददाता। प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई। बीडीओ श्रीराम पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी बैंक मैनेजर के साथ साथ एलडीएम किशनगंज इंदु शेखर,डीडीएम नाबार्ड किशनगंज दयानंद,सीओ प्रभाष कुमार, बीपीआरओ जफर इकबाल, बीएओ मोहन दास व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में विभिन्न सरकारी खाता के संचालन में बैंकों के साथ आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न विद्यालयों और कई पंचायतों के खाते का केवाईसी कई महीनों से बैंक में लंबित है। जिसे बैठक के अध्यक्ष द्वारा एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश संबंधित बैंक को दिया गया। इसके साथ ही सरकारी खातों से संबंधित कार्य यदि किसी बैंक में लंबित है तो उसे जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। वही बैंकों में आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।