Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBahadurganj Residents Await Long-Delayed Park Construction

किशनगंज : बहादुरगंज पार्क निर्माण वर्षों से अधूरा

बहादुरगंज में नगर पंचायत द्वारा पार्क निर्माण का कार्य लगभग सात सालों से लंबित है। लाखों के प्राक्कलन पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर पार्क का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक नगरवासियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 2 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज, निज संवाददाता। नगर पंचायत बहादुरगंज वासियों के लिए पार्क निर्माण आज तक वेट एंड वाच का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार विगत लगभग सात साल पहले लाखों के प्राक्कलन पर बहादुरगंज मौजा स्थित सरकारी जमीन के बड़े भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाकर पार्क से जुड़ी चहारदीवारी निर्माण, पार्क प्रवेश व निकास द्वार सहित पार्क के अंदर आरसीसी फुटपाथ का निर्माण कर झूला आदि स्थापित किया गया था। वर्षों बाद भी नगरवासियों को पार्क की सुविधा नहीं मिलने से नगर वासियों में निराशा व्याप्त हो गया है। नगर पंचायत बहादुरगंज से जुड़े सुत्र के अनुसार कालांतर के वर्षो में हाइ टेक सुविधा के साथ आधुनिक पार्क से जुड़ा लगभग तीन करोड़ का डीपीआर तैयार होने के बावजूद मामला जस का तस पड़ा हुआ है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि नागरिक सुविधा के मद्देनजर पार्क को सारी सुविधाओं से आच्छादित करने को लेकर नगर पंचायत गंभीर है। वहीं पार्क को वन विभाग को सुपुर्द कर देने संबंधी निर्देश पर नगर प्रबंधन द्वारा पुनर्विचार करने को आवश्यक बताया है। नगर पंचायत बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने कहा कि पार्क के अंदर नये सिरे से झुला आदि स्थापित किया गया है एवं पार्क के अंदर ओपन जिम स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है इसके अलावा पार्क परिसर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का भी टेंडर आमंत्रित किया गया है। दूसरी ओर बहादुरगंज में लगभग एक दशक बाद भी पार्क से जुड़ी सुविधा नगरवासियों को मयस्सर नहीं होने से नगर वासियों के लिए पार्क की सुविधा आज तक साकार नहीं हो पाया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें