Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजBahadurganj PACS Election 135 Candidates Nominate for Positions

अंतिम दिन 135 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

बहादुरगंज प्रखंड में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन, 135 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 25 और प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए 110 अभ्यर्थी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 19 Nov 2024 01:11 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । बहादुरगंज प्रखंड से जुड़े तीसरे चरण के पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर पच्चीस एवं पैक्स प्रबंधन समिति सदस्य पद पर एक सौ दस अभ्यर्थियों को शामिल कर कुल एक सौ पैंतीस नामांकन पत्र दाखिल हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुरेन्द्र तांती के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत कुल बीस पैसों में चंदवार मिल्लिक,निसंदरा एवं देशियाटोली को छोड़कर शेष सत्रह पैक्स में चुनाव के मद्देनजर विगत सोलह नवंबर से लेकर अठारह नवंबर तक आयोजित नामांकन में अध्यक्ष पद पर तिहत्तर एवं प्रबंध समिति सदस्य पद पर दो सौ एक अभ्यर्थियों को शामिल कर कुल दो सौ चोहतर अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत आगामी बाईस नवंबर को नामांकन पर्चा वापस लेने की समय-सीमा तय की गई है संबद्ध सुत्र के अनुसार आगामी उन्नतीस नवंबर को मतदान एवं तीस नवंबर को मतगणना से जुड़ी तैयारी पुर्ण कर ली गई है पैक्स नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा नामांकन हेतु पैक्स वार एवं प्रबंध समिति सदस्य आरक्षण कोटिवार अलग-अलग नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए काउंटर बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें