Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजAyushman Card Campaign Launches for Senior Citizens in Thakurganj

ठाकुरगंज में भी विशेष अभियान शुरू

ठाकुरगंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 70 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्तियों का कार्ड आसानी से बनाया जाएगा, भले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 21 Nov 2024 12:18 AM
share Share

ठाकुरगंज। 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने बताया कि पंचायत स्तर पर पंचायत भवन, नगर पंचायत कार्यालय के साथ प्रखंड में भी यह कार्ड बनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान की सबसे खास बात यह है कि जिस भी व्यक्ति का उम्र 70 वर्ष या इससे ऊपर है । उनका आयुष्मान कार्ड बड़ी ही आसानी से बनाया जा रहा है। ऐसे सभी लोग जिनकी उम्र 70 वर्ष पूरी हो गई है। उनका नाम यदि राशन कार्ड में नहीं भी है तो भी सिर्फ आधार कार्ड के हिसाब से उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें