ई केवाईसी के लिए किया जागरूक
बशनपुर में कोचाधामन आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड लाभुकों के लिए ई केवाईसी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने कुट्टी पंचायत से प्रचार गाड़ी रवाना की। सभी राशन...
बशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड के लाभुकों को प्रचार गाड़ी के माध्यम से ई केवाईसी के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने शुक्रवार को कुट्टी पंचायत के भवानीगंज से प्रचार गाड़ी को रवाना किया। इस बाबत एमओ ने बताया कि डीलर के यहां आधार कार्ड के माध्यम से राशन के सदस्यो को अपना भौतिक सत्यापन कराना है। राशन कार्ड के सभी सदस्यो का ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। केवाईसी नही होने की स्तिथि में राशन कार्ड से लाभुकों का नाम कट सकता है और अनाज मिल भी बंद हो सकता है। प्रचार गाड़ी के माध्यम से प्रखंड के सभी 24 पंचायतो में लोगो को ई केवाईसी कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है । प्रखंड क्षेत्र में 06 प्रचार गाड़ी गाँव गाँव धूम रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य शाद आलम सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।