बहादुरगंज में 3 मई को सभा कर कार्यकर्ता में जोश भरेंगे ओवैसी
बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसिफ आलम का एआईएमआईएम प्रदेश कार्यलय में किया गया सम्मान एवं अभिनन्दनबहादुरगंज में 3 मई को कर कार्यकर्ता में जोश

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मोदी सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल को सदन में फाड़ने मजबूती से विरोध में सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उठाई गई आवाज से प्रभावित होकर एआईएमआईएम का दामन थामे हैं। देश के वर्तमान हालात में मुसलमानों के हक एवं हकूक की बात कर रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से प्रभावित होकर एआईएमआईएम को मजबूत करने के एआईएमआईएम में आये हैं। उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक तौसिफ आलम ने कही।कांग्रेस छोड़ कर हाल में एआईएमआईएम में आने पर रविवार को किशनगंज स्थित एआईएमआईएम प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान एवं अन्य द्वारा पूर्व विधायक तैसिफ आलम का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।मौके पर एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो.इसहाक, डॉ.बरकतुल्लाह, अधिवक्ता शम्स आगाज,गुलाम मुक्तदा आदि उपस्थित थे।मौके पर प्रेस वार्ता में अख्तरुल ईमान ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का 3 मई को बहादुरगंज में जनसभा आयोजित किया जाएगा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार जो भी कदम उठा रही है उसका वो समर्थन करते है।अख्तरुल ईमान ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह की कायराना हरकत हुई है उसके बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है।उन्होंने कहां की पाकिस्तान अपने अंदरूनी हालात को ठीक नहीं पा रहा है और हिन्दुस्तान से लड़ने की बात कह रहा है।उन्होंने कहा कि वहां के राजनेता अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह की शैतानी हरकत कर रहे है।ये जालिम लोग है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए भारत सरकार जो भी कदम उठाती है उसका सभी देशवासियों को समर्थन करना चाहिए।वही सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम संवेदनशील स्थान था यह चूक क्यों हुई इसपर सरकार को भी जवाब देना चाहिए। अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि आगामी3 मई को बहादुरगंज में पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बड़ी सभा को संबोधित किया जाएगा और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए सीमांचल की धरती बहादुरगंज से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।