Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAnkit Kumar Das From Adversity to Success as Police Sub-Inspector

युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत थे थानाध्यक्ष अंकित

ठाकुरगंज के अंकित कुमार दास का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। माता-पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गई। फिर भी, उन्होंने कोचिंग से जुड़कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की और 2018 में पुलिस सब...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 16 Dec 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज। अंकित कुमार दास का जन्म किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म में हुई और प्रारंभिक शिक्षा आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में, मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय ठाकुरगंज तथा स्नातक की पढ़ाई मो. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज में की। 25 वर्ष की उम्र में ही माता - पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण बड़ा भाई जो चुरली पंचायत के पूर्व सरपंच है। खेती करते हैं और दो भाई मजदूरी करते हैं। इन्हें भी दो साल होटल में नौकरी करना पड़ा। इसी दौरान वह 2016 को एक कोचिंग सेंटर से जुड़े और बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समय निकाल कर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने लगे। बचपन से ही मेघावी छात्र होने के कारण अपने सच्ची लगन और मेहनत के बल पर 2018 में बीपीएससी द्वारा आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की। राजगीर में प्रशिक्षण लेने के उपरांत अंकित कुमार दास की पहली नियुक्ति बेतिया जिला पुलिस बल में हुई। विभिन्न अनुसंधान विभाग में कार्य करने के बाद उन्हें करीब छ: माह पूर्व मटेरिया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में सेवा करने का मौका मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें