वाहन ने सड़क किनारे से जा रहे चार राहगीरों को मारा धक्का
पोठिया, निज संवाददातावाहन ने सड़क किनारे से रहे चार राहगीरों कोवाहन ने सड़क किनारे से रहे चार राहगीरों कोवाहन ने सड़क किनारे से रहे चार राहगीरों कोवाह
पोठिया, निज संवाददाता किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर कोल्था पुल के समीप शनिवार देर रात अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे से जा रहे राहगीरों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया। जिसमें चार राहागीर व वाहन चालक जख्मी हो गए। वहीं चालक को लोगों ने छतरगाछ पुलिस को हवाले कर दिया। इधर घायल हुए लोगों को तत्काल छतरगाछ रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। इस हादसे में जख्मी हुए की पहचान परिजनों ने अनवारा खातून, तालबाड़ी, जारून खातून कोल्था,सबेरा खातून छतरगाछ तालबाडी, सोहेल छतरगाछ के रुप में हुई है। वहीं घायल चालक ने अपना नाम संजय यादव सुपौल निवासी बताया। पिकेट प्रभारी राजू कुमार ने बताया की चालक सहित सभी घायलों की स्थिति ठीक ठाक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।