27 मवेशी के साथ सात लोग धराये
ठाकुरगंज के गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार पिकअप में तस्करी के 27 मवेशियों के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी मवेशी सिलीगुड़ी और नक्सलबाड़ी ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने सभी पिकअप...
ठाकुरगंज। गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार पिकअप में तस्करी के 27 मवेशियो संग सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मंगलवार देर रात्रि बादल चौक के समीप की गई है। आरोपियो का नाम सोनू,रंगेश कुमार, सत्यनारायण राय,रितिक राय,सुजीत, जितेन्द्र और चंदन दरभंगा व समस्तीपुर निवासी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि देर रात्रि गलगलिया पुलिस गश्त लगा रही थी।अचानक चार पिकअप बडी तेजी से जा रहे थे।उसके बाद पुलिस टीम द्वारा पीछा करके उक्त चार पिकअप वाहनो को रोककर तलाशी ली गई तो सभी में छोटे व बड़े आकार के 27 मवेशी मिले। जिनके कागजात की मांग करने पर वाहन के साथ चलने वाले लोग कुछ कागजात नही दिखा सके। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी वाहन मवेशी लेकर सिलीगुड़ी व नक्सलबाड़ी जा रहे थे। गलगलिया पुलिस सभी आरोपियों पर पशूङ्घ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।