Hindi NewsBihar NewsKishanganj News2024 A Year of Mixed Memories in Bahadurganj - Tragedies and Triumphs

दर्दनाक हादसे ने रुलाया तो उपलब्धियों ने दिया गर्व

साल 2024 ने बहादुरगंज में खट्टे-मिठे अनुभव दिए। गुदरी बाजार में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हुई, जो एक दिल दहलाने वाली घटना बनी। वहीं, प्रशासन की पहल से नो एंट्री बैरियर समस्या का समाधान बना। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

बहादुरगंज, निज संवाददाता । साल 2024 विदा होने के बाद अंग्रेजी कलैंडर नया साल 2025 में दाखिल होने के पायदान पर खड़ा है। वहीं बिता साल कई मामलों में क्षेत्रवासियों को खट्टे -मिठे यादों का अनुभव करा गया। साल 2024 के अंत में बहादुरगंज गुदरी बाजार में दीवार गिरने से तीन लोगों की असामायिक मौत लोगों के दृष्टिपटल पर कभी न भुलने वाली एवं सबक लेने वाली ह्रदय विदारक घटना के तौर पर स्थापित हुआ। वहीं वर्ष के अंत में प्रशासनिक पहल पर नप बहादुरगंज में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री बैरियर सड़क जाम से जुड़ी समस्या के समाधान में मील का पत्थर साबित हुआ। वर्ष 2024 में एन एच 327 ई फोरलेन के तौर पर बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ -साथ राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा का चुनाव एवं क्षेत्रीय स्तर पर पैक्स चुनाव अलविदा वर्ष का साक्षी बना साल 2024 में 69 वीं बीपीएससी परीक्षा में स्थानीय स्तर पर रेवेन्यू आफिसर के तौर पर शाहीना बेगम, वित्तिय प्रशासनिक पदाधिकारी के तौर पर शुभम कुमार सिन्हा सहित लगभग एक दर्जन अभ्यर्थी द्वारा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग आदि संवर्ग में सफलता का परचम लहराना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ है। गलगलिया - जोगबनी निर्माणाधीन रेल लाइन के तहत गलगलिया से पौआखाली स्टेशन तक रेल इंजन का ट्रायल के तौर पर परिचालन वर्ष 2024 में सीमावर्ती जिला वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि का साक्षी बना है। इसके अलावे दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कटहलबाड़ी गांव में चार बच्चों एवं बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत सीतागाछ गांव में दो किशोरी की अज्ञात बीमारी से मौत सरकारी मेडिकल सिस्टम के लिए चुनौती बनकर ग्रामीणों के लिए स्वच्छता एवं ताजा खान -पान में सतर्कता और जागरूकता का संदेश दे गया कुल मिलाकर वर्ष 2024 क्षेत्र वासियों के लिए कई मायनों में अनुकूल एवं कई मायनों में प्रतिकुल संदेश देने वाला वर्ष रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें