Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsYouth Power Protests for 70th BPSC Exam Re-examination and Student Rights

परीक्षा रद्द करने की मांग को ले दुकानें बंद कराईं, लगाए नारे

खगड़िया में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकानदारों से समर्थन मांगते हुए सभी दुकानें बंद करवाईं। युवा शक्ति के नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 13 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

खगड़िया। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुन: सभी परिक्षार्थियों का परीक्षा लेने और व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर रविवार को युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर दुकानें बंद करवाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस निकालकर एमजी रोड से राजेन्द्र चौक की ओर रवाना हुए। रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों से छात्रों के हित में समर्थन मांग कर सभी दुकानें बंद कराई। इस दौरान शहर की सड़क पर काफी जाम की स्थिति दिखी। एमजी रोड होते हुए युवा शक्ति नेताओं का जत्था राजेन्द्र चौक पर पहुंचा। वहां पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई। युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सरकार की मंशा छात्र हित में नहीं है। एक तरफ महीने भर से बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सरकार उस पर लाठियां भांजने की काम कर रही है, जिसे युवा शक्ति कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस आंदोलन को हल्के में लेने की भूल न करके छात्रों की मांग को स्वीकार कर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुन: परीक्षा लें अन्यथा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में विशाल छात्र आंदोलन चलेगा। प्रदेश महासचिव कृष्णानन्द यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ एक सेंटर का परीक्षा रद्द कर उसी सेंटर का पुन: परीक्षा लेना सरासर धोखा है। परीक्षा में धांधली सभी परीक्षा केंद्र पर हुई थी तो सिर्फ एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा लेना कहीं से उचित नहीं है। युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू और गोगरी के प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि बीपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है? सांसद पप्पू यादव के दिशा-निर्देश पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग के समर्थन में संघर्ष जारी रहेगा। सरकार जब तक छात्रों के साथ न्याय नहीं करेगी तब तक युवा शक्ति सड़क पर उतर कर आंदोलनरत रहेगा। इस अवसर पर युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, मनीष सम्राट, मदन सिंह, झलेंद्र यादव, अणु प्रवीण, कविरंजन कुमार यादव, जवाहर यादव, धर्मेंद्र पोद्दार, अर्जुन यादव, फुलन यादव, सुमन कुमार, कृष्ण मोहन यादव, सिंटू सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें