ट्रेन की ठोकर से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रेन की ठोकर से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहरामट्रेन की ठोकर से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहरामट्रेन की ठोकर से एक युवक की मौत, परिजनों
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि बरौनी- कटिहार रेलखंड के महेशखूंट केबिन ढ़ाला 25सी के पास शनिवार की सुबह ट्रेन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक महेशखूंट सरकारी बस स्टैंड निवासी मिथुन पासवान बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे मिथुन पासवान के परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया गया कि युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि सुबह महेशखूंट से खगड़िया जा रही डीएमयू ट्रेन की ठोकर लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया युवक की मौत रेलवे ट्रैक किनारे अचानक गिरने से हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बूढ़े पिता ने बताया अब मेरे बुढ़ापे और उसके चार बच्चे का भरण पोषण कौन करेगा? इधर महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।