Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsX-Ray Services Resume at Parbatta CHC After Three-Year Hiatus

सीएचसी परबत्ता में एक्स-रे सेवा शुरू, लोगों में खुशी

परबत्ता के सीएचसी में एक्स-रे सेवा फिर से शुरू हो गई है, जो पिछले तीन वर्षों से बंद थी। दैनिक हिन्दुस्तान की पहल के बाद यह सेवा बहाल हुई है। अब गरीब मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे सुविधा मिल रही है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी परबत्ता में एक्स-रे सेवा शुरू, लोगों में खुशी

परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में एक्स-रे सेवा शुरू होते ही लोगो के बीच ़मंगलवार को खुशी का माहौल देखा गया। उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से एक्स-रे सेवा बंद पड़ी हुई थी। मरीजों की महत्वपूर्ण समस्या को लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने गत 25 जनवरी व 30 मार्च को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान की पहल ने रंग लायी और तीन वर्षो से बंद एक्स-रे सेवा शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2013 में स्थानीय सांसद विकास योजना की लाखों की राशि से परबत्ता सीएससी में मरीज के लिए एक्स-रे मशीन लगवायी थी। एक्स-रे मशीन के लगते ही प्रखंडवासियों को लगा कि अब मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। नि:शुल्क एक्स-रे सेवा उपलब्ध होते ही खासकर गरीब मरीजों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं था। लोगों को लगा सरकार की विकास की रोशनी गरीबों तक पहुंचने लगी है, लेकिन इसी बीच विभाग की उदासीनता व स्थानीय अधिकारी की उपेक्षा के कारण एक्स-रे सेवा बंद हो गई। सूत्रों की मानें तो विभाग द्वारा एक्स-रे मशीन संचालक आदि को विभाग द्वारा समुचित खर्च का वहन ससमय नहीं किया जाने लग। लिहाजा यह हुआ की लाखों की एक्स-रे मशीन सीएचसी में शोभा की वस्तु बन कर रह गई थी। इसी बीच वर्ष 2021 में विभाग द्वारा ऑटोमेटिक एक्स-रे मशीन आदि उपलब्ध कराई गई। नई एक्सरे मशीन व टेक्निशियन के उपलब्ध होते ही मरीजो के बीच एक्सरे सुविधा पुन: बहाल की गई। अच्छे खासे मरीजों को इसका समुचित लाभ मिल रहा था,लेकिन इसी बीच विभाग के उच्चाधिकारी की कुदृष्टि परबत्ता सीएचसी मे कार्यरत टेक्निशियन पर पड़ी और उसका स्थानांतरण पीएमसीएच, पटना कर दिया गया। टेक्निशियन के जाते ही सीएससी में लाखों की एक्सरे मशीन बंद हो गई।

क्या थी परेशानी : एक्स-रे टेक्निशियन के स्थानांतरण होते ही सेवा बंद हो गई। मरीजों को प्राइवेट केन्द्रो पर अधिक मूल्य देकर एक्स-रे कराने कि विवास्ता है क पैसे वाले तो आसानी सें एक्स-रे प्राइवेट मे करा लेते हैं,लेकिन गरीब व नि:सहाय मरीज भगवान भरोसे सरकारी इलाज कराने को मजबूर थे।

बोले अधिकारी :

परबत्ता सीएचसी मे विभाग द्वारा टेक्निशियन उपलब्ध कराया गया है। एक्स-रे सेवा शुरू कर दी गई है।

डॉ कशिश राय, सीएचसी प्रभारी, परबत्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें