Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाWrestling Competition Held on Kali Puja in Chautham District

दंगल में यूपी के पहलवानों ने मारी बाजी, फाइनल मुकाबला आज

चौथम प्रखंड के लालपुर गांव में शुक्रवार को काली पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूपी और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया। यूपी के धीरेंद्र और सुरेंद्र पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 2 Nov 2024 12:42 AM
share Share

¨चौथम । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत लालपुर गांव में शुक्रवार को काली पूजा के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में यूपी के आधे दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। इसके आलावे नेपाल का उपेंद्र थापा ने भाग लिया। दंगल में यूपी के धीरेंद्र पहलवान ने अमित पहलवान को हराया। यूपी के सुरेंद्र पहलवान ने मनमोहन पहलवान को हराया। नेपाल का उपेंद्र थापा ने यूपी के मैनेजर पहलवान को हराया। यूपी गोरखपुर के पहलवान छोटेलाल ने देवरिया के पहलवान रामबचन को पटखनी दी। इसी तरह महिलाओ में बेगूसराय की काजल पहलवान ने शिवानी व लक्ष्मण को हराया। दिल्ली की रीतू पहलवान ने पल्लवी को हराया। आयोजकों ने बताया कि मुकाबला का फाइनल शनिवार को होगा। फाइनल में जीतने वालों को कप व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता को भी कप व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। शेष पहलवानों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव पंकज मणि, कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, पवन कुमार सिंह, निर्णायक व उदघोषक के रूप में प्रेमशंकर सिंह व मानिक कुमार सिंह के आलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें