Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsWoman Arrested with Foreign Liquor in Khagaria Raids

उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ महिला को पकड़ा

उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ महिला को पकड़ाउत्पाद पुलिस ने शराब के महिला को पकड़ाउत्पाद पुलिस ने शराब के महिला को पकड़ाउत्पाद पुलिस ने शराब के महिला को पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 28 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ महिला को पकड़ा

उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ महिला को पकड़ा उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ महिला को पकड़ा

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

उत्पाद पुलिस ने मानसी थाना अंतर्गत खुटिया वार्ड नंबर आठ में बुधवार की देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद एएसई अरुण कुमार यादव, भरोष पासवान व रंजना कुमारी के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम की गई कार्रवाई में मुर्गा फॉर्म में छुपाकर रखे 25 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से महिला कारोबारी पप्पू यादव की पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा 11.25 लीटर है। गिरफ्तार महिला कारोबारी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बेलदौर: आग लगने से एक घर जलकर राख

बेलदौर, एक संवाददाता।

आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे यह विकराल रूप धारण नहीं कर पाई। घटना बुधवार की देर संध्या दिघौन गांव की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित पंकज सिंह की पत्नी सुधा देवी ने गुरुवार को सीओ को आवेदन देकर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी देते हुए साठ हजार रुपए नकद के साथ घर का अन्य समान जल जाने की बात बताई है। आवेदन के आलोक में सीओ ने संबंधित हल्का कर्मचारी को मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है।

मारपीट कर मां व बेटी को किया घायल, दिया आवेदन

बेलदौर, एक संवाददाता

डुमरी पंचायत के रोहियामा चिकनी बासा निवासी सुरेंद्र पासवान की पत्नी ममता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर डायन का आरोप लगा कर मां व बेटी को मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। घटना गुरुवार के सबेरे की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक गांव के ही विजेंद्र पासवान की पत्नी क्रांति देवी, जितेन्द्र पासवान की पत्नी सुधा देवी सहित अन्य परिजनों ने घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में नामजदों ने बीच बचाव करने के लिए पहुंची आवेदिका के तेरह वर्षीय पुत्री सोनिका कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में मां बेटी का इलाज पीएचसी में कर छुट्टी दे गई। आवेदिका ने नामजदों से जमीनी विवाद रहने के वजह से डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने की शिकायत की है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विद्युत चालित चाक से कम शारीरिक मेहनत में होता है ज्यादा उत्पादन

साठ कुंभकारों को 10 दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण शुरू

भविष्य में सोलर प्लेट के साथ भी जोड़ा जाएगा विद्युत चालित चाक

गोगरी, एक संवाददाता

गोगरी प्रखंड के ट्रायसम भवन में ख़ादी ग्रामोद्योग आयोग,सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत खगड़िया जिला के साठ कुंभकारों के लिए 10 दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग गोपाल कुमार सिंह ने किया।

उपस्थित कुंभकारों को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कुंभकारी कला से जुड़े हुए कुंभकारों के आमदनी को दोगुनी करने के उद्देश्य से खगड़िया जिला के 40 कुम्हारों को जनवरी माह में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान उनके हाथों सांकेतिक रूप से विद्युत चालित चाक प्रदान किया गया था। जिले में कुंभकारों की बड़ी आबादी तथा उनके द्वारा विद्युत चलित चाक के मांग को देखते हुए खगड़िया जिले के 60 और कुंभकारों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया है।

प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित कुंभकारों को मिलेगा विद्युत चालित चाक: प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित कुंभकारों को भारत सरकार के ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एक विद्युत चालित चाक प्रदान किया जाएगा। विद्युत चालित चाक का विशेषता यह है कि वह विद्युत से मोटर के माध्यम से चलता है तथा उसकी गति को कम या अधिक किया जा सकता है तथा भविष्य में इसे सोलर प्लेट के साथ भी जोड़ा जा सकता है। जिससे शारीरिक मेहनत कम से कम उपयोग कर ज्यादा उत्पादन होता है। उन्होंने कुंभकारों से पारंपरिक उत्पादों के अलावा वर्तमान समय के मांग के अनुकूल तथा कलात्मक वस्तुएं बनाए की अपील की। जिससे उनके बने उत्पाद न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि ऑनलाइन माध्यम से देश और विदेशों तक पहुंचे।

कुंभकारों को उत्पाद के मार्केटिंग से संबंधित मिलेगी जानकारी: कुंभकारों को उत्पाद के मार्केटिंग से संबंधित जानकारी भी ट्रेनिंग में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम एक बैच परबत्ता प्रखंड में, दूसरा बैच गोगरी ब्लॉक के महेशखूंट पंचायत में तथा तीसरा बैच चौथम प्रखंड के तेलौंच पंचायत में होगा। संबंधित ब्लॉक के लोग अपने ब्लॉक में ही प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि मानसी , बेलदौर, अलौली तथा खगड़िया ब्लॉक में भी कुंभकारों को प्रशिक्षण तथा टूल किट वितरण की भी योजना है। उन्होंने जिले के 20 बीपीएल चर्मकारों को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से नि:शुल्क 25 दिवसीय प्रशिक्षण एफडीडीआई, बिहटा तथा सीएफटीआई आगरा से दिलवाकर तथा प्रशिक्षण उपरांत चर्म उत्पाद निर्माण टूल किट नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिससे वह समय की मांग के चर्म उत्पाद बनाकर अपने रोजगार को ऊंचाई पर ले जा सके। उन्होंने बताया कि खगड़िया जिले के 25 प्रगतिशील किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिनको प्रति व्यक्ति 10 मधु बॉक्स योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी आमदनी में अपेक्षित वृद्धि हो सके। इस अवसर पर प्रशिक्षक कुमार ध्रुव पंडित, कुंदन कुमार पंडित, राजू पंडित सहित एक सौ से अधिक प्रजापति समुदाय के प्रतिभागी उपस्थित थे।

फोटो: 8

कैप्शन: गोगरी ट्रायसेम भवन में कुंभकारों को विद्युत चलित चाक का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक।

बेलदौर: सीओ के निर्देश पर विवादित भूखंड की मापी शुरू

बेलदौर, एक संवाददाता।

सीओ के निर्देश पर अंचल अमीन मोनिका कुमारी के नेतृत्व में विवादित भूखंड की पैमाइश गुरुवार को शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कुर्बन पंचायत के ददरौजा गांव निवासी बोतल शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा ने सीओ को आवेदन देकर बारह बीघा जमीन को गांव के ही स्वर्गीय बहादुर शर्मा के पुत्र अरविंद एवं विपीन शर्मा के द्वारा जबरन कब्जा कर जोत आबाद करने की शिकायत की थी।

फोटो : 6

कैप्शन: बेलदौर: गुरुवार को ददरौजा गांव में विवादित भू-खंड का पैमाईश करते अंचल अमीन।

खेलने के दौरान सांप के काटनेे से बालक मूर्छित, इलाजरत

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले के अलौली थाना क्षेत्र के सुंभा गांव में गुरुवार को घर के आगे खेलने के दौरान सांप के काटने से एक बालक मूर्छित हो गया। मूर्छित बालक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के शुंभा गांव निवासी विनय कुमार के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई। बालक के परिजनों ने बताया कि वह अपने साथी के साथ घर के आगे खेल रहा था। तभी बिल में से एक सांप निकलकर आयुष के पांव में काट लिया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज चल रहा है।

अनियंत्रित होकर ई-रिक्सा पलटने से एक अधेड़ घायल, इलाजरत

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुदरिया बाबा स्थान के पास गुरुवार को अनियंत्रित होकर ई-रिक्सा पलटने से एक अधेड़ घायल हो गया। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति गांव के मिन्टू शर्मा के रूप में की गई। घायल ने बताया कि खगड़िया बाजार से ई-रिक्सा पर घर जा रहे थे। गुदरिया बाबा स्थान के पास पहुंचा तो ई-रिक्सा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज चल रहा है।

रामपुर सरपंच उपराष्ट्रपति के निजी सचिव से मिलकर खगड़िया की समस्याओं को रखा

गोगरी, एक संवाददाता।

गोगरी प्रखंड अन्तर्गत रामपुर ग्राम कचहरी के सरपंच मो. नूर आलम ने गुरुवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ. आलोक रंजन घोष से मिलकर खगड़िया की समस्या को रखा। वही इन समस्याओं के निदान की मांग की। उपराष्ट्रपति के निजी सचिव को दिए मांग पत्र में उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला मक्का उत्पादन में एशिया महादेश में अव्वल है और यहां मक्का आधारित उद्योग की कमी है। जिससे कि किसानों को उसके उत्पाद का सही मूल्य नहंी मिल पाता है। वही दूध उत्पादन में खगड़िया बिहार का डेनमार्क कहलाता है। यहां दूध का लाखों लीटर उत्पादन होता है। सात नदियो के होने के बावजूद एक भी पन बिजली प्लांट का निर्माण नहीं हो पाना जिले के लिए दुखदायी है। खगड़िया जिले में मक्का, दूध, मछली एवं केला उत्पादन से जुड़े फैक्ट्री की स्थापना कराने की मांग की।

फोटो : 16

कैप्शन : दिल्ली में उपराष्ट्रपति के निजी सचिव को ज्ञापन सौंपते रामपुर सरपंच नूर आलम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें