ौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं का नाम विलोपित, रोष
ौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं का नाम विलोपित, रोषौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं का नाम विलोपित, रोषौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं क
ौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं का नाम विलोपित, रोष ौक्स चुनाव : सूची सें जीवित मतदाताओं का नाम विलोपित, रोष
परबत्ता प्रखंड के15 पैक्सों में होगा चुनाव, तैयारी तेज
कोलवारा पंचायत आय-व्यय का ब्योरा ससमय प्रस्तुत नहीं किया
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
प्रखंडों में पैक्स चुनाव की तैयारी तेज गति सें शुरू हो गई है। वही दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष व विभाग के अधिकारी की उदासीनता सें जीवित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची सें विलोपित कर दिया गया है। अपना नाम मतदाता सूची में नहीं देख मतदाताओं के बीच छटपटाहट तेज हो गई है। इधर कबेला पंचयात के मतदाता राजेश सिंह आदि ने बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसको लेकर वें विभाग के बीसीओ आदि सें संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस निदान अभी तक नहीं निकल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है। प्रखंड के नगर पंचयात सहित 22 पंचायतो के कुल 15 पैक्सों में चुनाव कार्य होना सुनिश्चित है। इस चुनाव को लेकर विभाग द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची को सार्वजनिक कर दिया गया है। इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया की परबत्ता में कुल 22 पैक्सो में 15 पंचायतो में पैक्स चुनाव आराया जाएगा क जिसमें तीन पंचायत नगर पंचायत में शामिल हो गए हैं। वही बीसीओ सुशील कुमार ने बताया कि 15 पंचायत में पैक्स का चुनाव होगें। उन्होंने बताया कि माधवपुर पंचायत में 1633 , कुल्हड़िया में 1541, देवरी में 1257, लगार में 1125, सियादतपुर अगुआनी पंचायत में 1037, तेमथा करारी पंचायत मे 660, परबत्ता नगर पंचायत 3111, जोरावरपुर पंचायत 2093, सौढ उत्तरी पंचायत में 1409 , कबेला पंचायत में 1736, भरसो पंचायत में 1081, पिपरालतीफ 785, , खजरैठा पंचायत 2802, दरियापुर भेलवा पंचायत 1073, महद्दीपुर में 2482 मतदाता है।
सात पंचायतों में नही होंगे चुनाव : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ व बीसीओ ने बताया कि नगर पंचायत रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत शामिल होने के कारण पैक्स गठन नही हो सका। जिसके चलते चुनाव इस बार नही हो पाएगा। कोलवारा पंचायत में आय-व्यय का ब्यौरा ससमय प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को ससमय नही भेजा गया। गोविन्दपुर, बन्देहरा, सौढ़ दक्षिणी, बैसा, खीराडीह पंचायत में पैक्स चुनाव का कार्यकाल पूर्ण नही हुआ है।
डीएम को आवेदन देकर आदेश का अनुपालन नहीं करने की शिकायत
बेलदौर। एक संवाददाता
कुर्बन पंचायत के वार्ड नंबर आठ सठमा गांव निवासी अभय कुमार यादव ने डीएम को पंजीकृत डाक से आवेदन भेजकर गोगरी अनुमंडलीय लोक प्राधिकरण गोगरी के द्वारा एक सप्ताह पहले जारी आदेश का अनुपालन अब तक नहीं किए जाने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक उसने गत 26 जुलाई को आवेदन देकर परिवाद दर्ज करवाया था। उसने परिवाद में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना के तहत योजना संख्या 16/21 में राशि की निकासी कर कामा स्थान से योगी साह के घर तक ईंट सोलिंग कार्य नहीं करने की शिकायत की थी। शिकायत की सुनवाई के बाद मामला को सत्य पाते हुए लोक शिकायत प्राधिकरण ने गत 23 अक्तूबर के आदेश में संबंधित कार्य एजेंसी पर राशि के वसूली के लिए सर्टिफिकेट केश करने का आदेश निर्गत किया था, जिसका अनुपालन एक सप्ताह बाद भी नहीं हो पाया है।
पसराहा सड़क हादसा के मृतकों के आश्रितों को आठ माह बाद भी अनुग्रह राशि
गत 17 मार्च की देर रात एसयूवी कार व ट्रैक्टर में हुई टक्कर
भीषण टक्कर में कार सवार नौ लोगों की हो गई थी मौत
परबत्ता, एक प्रतिनिधि
पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित पंप के पास गत 17 मार्च की देर रात भीषण सड़क हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी। घटना के करीब छह माह बाद भी मृतक के आश्रितों को अनुग्रह राशि मुआवजा नही मिली है। घटना बाद कमाऊ पुत्र, पति व घर के चिराग बुझने से परिजनों की आथिर्क स्थिति बहुत कमजोर हो गई है। आज पीड़ित परिवार दाने दाने को तरस रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी की कुंभकरणी नींद नहीं अभी तक खुल रही है।सरकारी राशि देने में इतनी कोताही बरती जा रही है। अगर अपनी जेब से देने की बारी आती तो क्या होता? बताया जाता है कि गत 17 मार्च की शाम बिठला गांव से चौथम थाना स्थित ठुठी मोहनपुर जाने के लिए बारात प्रस्थान किया। उनके संबंधियों द्वारा बारात को दरवाजे पर लाया गया। तकरीवन दो बजे वरमाला शुरू हुआ। चाय व नाश्ता बाद तकरीबन तीन बजे सुबह एसयूवी चालक अपनी गाड़ी में एक दर्जन बारातियों को बिठाकर घर लौट रहे थे। एनएच 31 स्थित पसराहा पंप के पास एसयूवी कार व ट्रैक्टर के लिए बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में नौ बारातियों की मौत हो गई थी। मृतकों में मड़ैया ओपी क्षेत्र के बिठला गांव निवासी विनोद ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, रोहिन सिंह के 59 वर्षीय पुत्र प्रकाश सिंह, मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव निवासी उमेश ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, दिनेश ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, भरतखंड थाना क्षेत्र के खजरैठा निवासी अर्जुन ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, मथुरापुर निवासी विकास ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, रामू ठाकुर के 58 वर्षीय पुत्र पालेश्वर ठाकुर व पसराहा थाना क्षेत्र के तेहाय गांव निवासी मिथुन कुमार का नाम शामिल हैं। इधर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बताया कि अपने स्तर से सभी प्रक्रिया कर फाइल परिवहन कार्यालय को भेज दी गई है। परिवहन कार्यालय से चेक वितरण कार्य किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।