सन्हौली में 25 नवंबर से महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन
सन्हौली में 25 नवंबर से महायज्ञ का किया जाएगा आयोजनसन्हौली में 25 नवंबर से महायज्ञ का किया जाएगा आयोजनसन्हौली में 25 नवंबर से महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन
खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के सन्हौली स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में आगामी 25 नवंबर से एक दिसंबर तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विष्णु महायज्ञ के साथ साथ सात दिनों तक श्री मद भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी अवधि में वृद्धाश्रम की भी शुरआत की जाएगी और सुबह में योग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षक नेता ने कहा कि इस कार्यक्रयम को लेकर शहर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण करेगी। वहीं इस अवधि में कई अन्य कार्यक्रम के भी आयोजन किए जाएंगे। जबकि महायज्ञ के दौरान एक काउंटर लगाकर आईएमए की टीम के द्वारा लोगों को नि:शुल्क उपचार व नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा हर स्तर से तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वामी आगमानंद जी महराज भी शिरकत करेंगे। उनके काफी संख्या में अनुयायी आने की संभावना है। ऐसे में इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है। लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।