रजिस्ट्री ऑफिस में डाटा ऑपरेटर व कातिब के साथ मारपीट
गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में डाटा इंट्री ऑपरेटर और कातिब के बीच बुधवार को मारपीट हुई। आरोप है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। घटना के...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं कातिब के बीच मारपीट की घटना हुई घटना बुधवार की शाम की है। मारपीट में दोनो पक्ष घायल हो गया, जो अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया। मारपीट में घायल सुधांशु भूषण श्रीवास्तव ने गोगरी थाना को लिखित आवेदन देकर कहा है कि दातावेज फाइलिंग करने रजिस्ट्री ऑफिस में गया तो डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार व प्रकाश कुमार ने 15 हजार रुपए का रिश्वत मांगने लगा। जिसका विरोध करने पर उंन लोगो ने कातिब को धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने लगा। ऑफिस में पटक कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट की घटना देख गोगरी रजिस्ट्रार ने गोगरी थाना को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर माहौल को शांत कराया। डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र ने रिश्वत मांगने के आरोप को बेबुनियाद बताया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।