Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsUdakishunganj Wins Cricket Tournament Final Against Bihpur

उदाकिशुनगंज ने थाना बिहपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर जमाया कब्जा

उदाकिशुनगंज ने थाना बिहपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर जमाया कब्जाउदाकिशुनगंज ने थाना बिहपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर जमाया कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 7 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on
उदाकिशुनगंज ने थाना बिहपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर जमाया कब्जा

बेलदौर । एक संवाददाता नेताजी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच में शुक्रवार को उदाकिशुनगंज ने थाना बिहपुर की अीम को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। स्थानीय गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उदाकिशुनगंज की टीम ने 29 रनों के अंतर से थाना बिहपुर को पराजित कर टूर्नामेंट के शील्ड पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में उदाकिशुनगंज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से वकार ने 10 चौके एवं चार छक्के की मदद से 51 गेंद में 73 रन बनाए। इसके अलावा आशीष राय के 8 छक्के, दो चौके की मदद से 26 गेंद में 64 रन की मदद से टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन का स्कोर थाना बिहपुर को दिया। जवाब में उतरी थाना बिहपुर की टीम निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 162 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के मेन ऑफ द सीरीज का खिताब बिहपुर के अमित कुमार को दिया गया, जिसने बैट से 233 रन और गेंद से सात विकेट अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच उदाकिशुनगंज के वकार यूसुफ को दिया गया जिसने मैच में 73 रन और तीन विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में अंतरजिला के 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मधेपुरा के उदाकिशुनगंज, आलमनगर और पुरैनी, सहरसा के पतरघट सहरसा और सोनवर्षा राज, भागलपुर के थानाबिहपुर एवं खगड़िया के बेलदौर की टीम ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें