एनएच 31 गंडक पुल के रेलिंग में ट्रक ने मारा धक्का, लगा जाम
एनएच 31 गंडक पुल के रेलिंग में ट्रक ने मारा धक्का, लगा जामएनएच 31 गंडक पुल के रेलिंग में ट्रक ने मारा धक्का, लगा जामएनएच 31 गंडक पुल के रेलिंग में ट्र

खगड़िया । नगर संवाददाता एनएच 31 के बलुआही गंडक पुल के रेलिंग में शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसे पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व उपचालक भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने रेलिंग में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि इस बीच एनएच 31 गंडक पुल पर भीषण जाम लग गया। जिसके कारण मजबूरन सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे लोगों को पैदल ही आवागमन करना पड़ रहा था।
लगभग एक घंटा तक जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई। हालांकि घटना के काफी देर के बाद पहुंची ट्रैफिक पुलिस भी जाम लगने के बाद आवागमन को सुगम करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। लगभग एक घंटे से अधिक समय के बाद आवागमन सुलभ हो पाया और वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।