Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTraining will be given to prakhand wise workers

कार्यकर्ताओं को प्रखंडवार दी जाएगी ट्रेनिंग

बिहार के 534 प्रखंडों में एक ही दिन 25 फरवरी को एक ही समय पर प्रखंड कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह बातें जदयू के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के...

हिन्दुस्तान टीम खगडि़याSun, 25 Feb 2018 12:34 AM
share Share

बिहार के 534 प्रखंडों में एक ही दिन 25 फरवरी को एक ही समय पर प्रखंड कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह बातें जदयू के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा है। यह प्रशिक्षण एक अभियान इतिहास रचने वाला है।

आज तक कोई भी राजनैतिक दल इस तरह विषय आधारित कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है। सभी मास्टर टे्रनरों प्रखंडों में विषयवार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कमार ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम की सफलता को लेकर नेताओं के साथ साथ प्रखंड प्रभारी सह संयोजक भी विभिन्न प्रखंड में बनाए गए हैं। जिले के सभी प्रखंडों में ट्रेनिंग की मॉनीटरिंग की जा रही है। इस दौरान जदयू के राज्य परिषद सदस्य सुबोध पटेल, साधना देवी, उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, प्रवक्ता अरविंद मोहन, मो. शहाबुद्दीन, बबलू मंडल, विक्रम यादव, जीवन गुप्ता, रविन्द्र कुमार सिंह, संजीव केडिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें