कार्यकर्ताओं को प्रखंडवार दी जाएगी ट्रेनिंग
बिहार के 534 प्रखंडों में एक ही दिन 25 फरवरी को एक ही समय पर प्रखंड कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह बातें जदयू के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के...
बिहार के 534 प्रखंडों में एक ही दिन 25 फरवरी को एक ही समय पर प्रखंड कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह बातें जदयू के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा है। यह प्रशिक्षण एक अभियान इतिहास रचने वाला है।
आज तक कोई भी राजनैतिक दल इस तरह विषय आधारित कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है। सभी मास्टर टे्रनरों प्रखंडों में विषयवार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कमार ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम की सफलता को लेकर नेताओं के साथ साथ प्रखंड प्रभारी सह संयोजक भी विभिन्न प्रखंड में बनाए गए हैं। जिले के सभी प्रखंडों में ट्रेनिंग की मॉनीटरिंग की जा रही है। इस दौरान जदयू के राज्य परिषद सदस्य सुबोध पटेल, साधना देवी, उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, प्रवक्ता अरविंद मोहन, मो. शहाबुद्दीन, बबलू मंडल, विक्रम यादव, जीवन गुप्ता, रविन्द्र कुमार सिंह, संजीव केडिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।