ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत व दूसरा घायल
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत व दूसरा घायलट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत व दूसरा घायलट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत व दूसरा घायल
खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले में सड़क हादसे में पिछले चार दिनों में दो युवकों की जान चली गई है। मंगलवार को पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर के पास यह दूसरी घटना है। इससे पहले गत शनिवार की मध्यरात्रि थाना क्षेत्र के रेलवे अंडरपास के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत हो गई। मृत चालक थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली गांव निवासी प्रकाश यादव का 30 वर्षीय पुत्र रोहित यादव बताया गया था। जिसमें बताया गया कि देर रात ट्रैक्टर पर दूध लेकर गढ़ दुर्गास्थान परिसर स्थित संग्रह केंद्र जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजन जब उसे खोजने निकले तो कीचड़ भरे गड्ढे में उसकी लाश मिली। लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि दूध संग्रह केंद्र पहुंचने से डेढ़ सौ गज पहले यह घटना हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे दिन रविवार को शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।