Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Road Accident Claims Life of 45-Year-Old Driver Naresh Sharma in Rohtak

रोहतक से ड्राइवर का शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम

रोहतक से ड्राइवर का शव आते ही परिजनों में मचा कोहरामरोहतक से ड्राइवर का शव आते ही परिजनों में मचा कोहरामरोहतक से ड्राइवर का शव आते ही परिजनों में मचा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 18 Jan 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के बिन्दटोली वार्ड संख्या आठ निवासी 45 वर्षीय नरेश शर्मा की मौत रोहतक में सड़क दुर्घटना में हो गई। वे रोहतक में रहकर ड्राइवर का काम करता था। परिजनों ने बताया की मृतक गाडी चला रहा था की घना कोहरा के कारण दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें नरेश की मौत हो गई। शुक्रवार को शव आने के साथ ही बिन्दटोली गांव में कोहराम मच गया। चारों ओर मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों ने बताया कि वह रोहतक में रहकर ड्राइवर का काम करके पूरा परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी आकस्मिक मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। मृतक की पत्नी सविता देवी सहित पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को दो लड़की तथा तीन लड़का है। इधर पंचायत के मुखिया अरुण कुमार साह सरपंच प्रमोद सिंह पूर्व मुखिया नारायण कुमार सुमन पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव आदि ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में अनुग्रह राशि दिलाने की बात कहीं।

परदेस से जिले में दो दिनों में दो प्रवासी की पहुंची लाश

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले में पिछले दो दिनों में परदेस से दो लोगों की घर लाश पहुंची। महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत के 45 वर्षीय नरेश शर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही दूसरी ओर इससे पहले गुरुवार को सकरोहर पंचायत में एक लाश पहुंची। बताया गया कि हरियाणा के अंबाला के अस्पताल में इलाज के दौरान सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर चार धड़क्का सिंह बासा निवासी जनार्दन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राम कुमार की डेंगू से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक रामकुमार हरियाणा के अंबाला में एक प्राइवेट कंपनी में दिहाड़ी मजदूर के रूप में गत एक वर्ष से कार्य कर रहा था। इसी क्रम में वह बीमार हो गया। जिसे इलाज के लिए वहां के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान गत 14 जनवरी की संध्या में उसकी मौत हो गई। वह डेंगू से पीड़ित था।

फोटो: 10

कैप्शन: महेशखूंट: शुक्रवार को रोते बिलखते मृतक के परिजन।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को ले आशा कार्यकर्ताओ मिली ट्रेनिंग

गोग़री, एक संवाददाता।

गोग़री अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आशा आशा कार्यकर्ताओं एवं फेसिलेटर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश, प्रशिक्षक ओमप्रकाश यादव, पिरामल कार्यक्रम के पदाधिकारी श्रवण कुमार एवं बीसीएम नीतू कुमारी ने बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओ एवं फेसिलेटर को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के बारे में विस्तार से बताया। फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत डीए टीम को प्रशिक्षण दिया। जिसमें सभी को बताया गया कि आगामी 10 फरवरी से चलाए जाने वाले फलेरिया कार्यक्रम है। इसके लिए आशा फेसिलिटेटर एवं आशा को बताया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सही ढंग से कार्य करेंगे तथा मरीजों की सूची अपडेट कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें