Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Deaths Three People Including Two Youths Die in Khagaria District

अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत

लीड:अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौतअलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौतअलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 27 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत लीड:

अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत

जिले के महेशखूंट, पसराहा व चौथम थाना क्षेत्र में हुई घटना

मौत की घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम

जिले के महेशखूंट, पसराहा व चौथम थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गोगरी अनुमंडल के पौरा ओपी अंतर्गत शिशबन्नी मैरा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से लालकुन मुनि के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गईं। घटना शनिवार की सुबह की है। बताया गया कि मासूम बालक अपने घर के पास एक पेड़ को पकड़ा कि बिजली करंट ने अपनी चपेट में लिया। उस पेड़ में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार स्पर्श कर रहा था। जिसके कारण किशोर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग पहुंचकर बालक को मेडिकल चेकअप के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक बालक की मौत हो गई। बिजली विभाग के कई बार तार हटाने को कहा गया, लेकिन अनसुनी करते रहा। अब घटना घटित हुआ तो इसका जिम्मेवार बिजली विभाग होता है। मृतक दो भाई और दो बहन में छोटा था। मृतक की मां पिंकी देवी की रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर पौरा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

फोटो : 19

कैप्शन: शनिवार को गोगरी प्रखंड के मैरा शिशबन्नी में रोते विखलते मृतक के परिजन।

बॉक्स:

ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात एक युवक की मौत

खगड़िया, एक प्रतिनिधि कटिहार-बरौनी रेलखंड के के डाउन ट्रैक पिलर संख्या 97/10 पितौंझिया ढाला के पास ट्रेन से गिरकर शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। गाड़ी स्पीड में रहने के कारण युवक के चिथड़े उड़ गए। मृतक की पहचान जिले के गोगरी थानान्तर्गत बासुदेवपुर वार्ड नंबर नौ के लखन यादव के 30 वर्षीय पुत्र श्रवण यादव के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह महेशखंूट से कटिहार जा रहा था। पितौंंझिया ढाला के पास ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। मृतक को दो पुत्री है। घटना की सूचना पर पसराहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पसराहा थानाघ्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बॉक्स:

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

चौथम। एक प्रतिनिधि

महेशखूंट थाना क्षेत्र के नयानगर बन्नी निवासी एक युवक बीते 14 मार्च को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल युवक की इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात में पटना के एक निजी अस्पताल मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक स्थानीय नयानगर बन्नी निवासी डॉ अरुण कुमार साह के 20 वर्षीय पुत्र तानसेन बताया जा रहा है। उसका शव शनिवार की सुबह गांव लाया गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की मां द्रोपदी देवी एवं तीनों बहनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन था। बताया जाता है कि 14 मार्च को बाइक से वह दुर्घटना का शिकार हो गया था। इधर इलाज के क्रम में लाखों रुपए भी खर्च हुए। फिर भी युवक को बचाया नहंी जा सका। घटना को लेकर पिता स्तब्ध थे। बताया जाता है कि डॉ अरुण कुमार साह को दो पुत्र थे। एक पुत्र की वर्ष 2022 के दिसंबर माह में बीमारी से मौत हो गई। अब दूसरे पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के कारण वे टूट गए।

फोटो: 18

कैप्शन: चौथम: शनिवार को रोते बिलखते मृत युवक के परिजन।

जलकौड़ा में डूबे किशोर का दूसरे दिन मिला शव

स्नान के दौरान लापता किशोर का का शव मिलते ही पसरा मातम

सदर अस्पताल में शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मृतक किशोर के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबे किशोर का शव दूसरे दिन शनिवार को बरामद किया गया। मृतक किशोर की पहचान जलक ौड़ा वार्ड संख्या तीन के रहने वाले निवासी महेश चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ सोनू कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने अन्य साथियों के साथ स्नान करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। इसके बाद स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को शव की खोजबीन की लेकिन देर शाम तक बरामद नहंी हो पाया था। शनिवार को एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी। दोपहर में शव को बरामद किया गया। इधर शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर पंचायत के मुखिया अब्दुल रहमान, स्थानीय राजीव कुमार आदि ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

फोटो 4 :

कैप्शन: शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन।

खेत पटवन के दौरान सांप काटने से महिला घायल, इलाजरत

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौराशक्ति गांव में शनिवार को सांप काटने से एक महिला घायल हो गई। जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति गांव निवासी ललीत शर्मा की पत्नी समतोला देवी के रूप में की गई। घायल महिला ने बताया के गांव के बगल में खेत पटा रहे थे। उसी दरम्यान सांप ने हाथ के उंगली में काट लिया। जिससे महिला घायल हो गई। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल महिला का इलाज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें