महाराष्ट्र से युवक की घर लौटते ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बेलदौर के यद्दुबासा निवासी 22 वर्षीय नीरज कुमार की सोमवार रात घर लौटते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नीरज अपने पिता के साथ काम की तलाश में महाराष्ट्र गया था। उनकी मौत के बाद...
बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर पांच यद्दुबासा निवासी सुधीर महतो के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत सोमवार की देर रात परदेश से घर पहुंचने के पहले ही हो गई। युवक की मौत की खबर पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को उसकी अंत्येष्टि हिन्दू रीति रिवाज के साथ कर दी गई। परिजनों के मुताबिक नीरज अपने पिता के साथ सोमवार को महाराष्ट्र से वापस अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में बेलदौर बस स्टैंड पर आते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी। मामला बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक रेफर होने के बाद वे मरीज को लेकर घर आवश्यक समान के लिए जब तक घर पहुँचते तब तक उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि नीरज पिता के साथ काम की तलाश में महाराष्ट्र गया हुआ था। वहां नीरज की तबीयत बिगड़ गई एवं वे पिता के साथ अपने घर वापस आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि संभवत: उसकी मौत डेंगू एवं जांडिस रोग से पीड़ित होने की वजह से हो गई। हलांकि घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। नीरज अपने पीछे नौ वर्षीय पुत्र ऋषव कुमार, पत्नी रौशनी कुमारी को छोड़ गया है। नीरज तीन भाई में सबसे बड़ा था। उसकी मौत के बाद दादा योगेन्द्र महतों के साथ ही मां बाप, भाई- बहन एवं पत्नी का रो रो कर बुरी हाल बनी हुई है, जिसे चुप करने की कोशिश शुभचिंतकों के द्वारा सांत्वना देकर की जा रही है,फिर भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना की सूचना पर बोबिल मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह कुशवाहा एवं पैक्स प्रतिनिधि ऋषव कुमार पीड़ित के घर पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर शोक व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से मिलने वाले आवश्यक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।