Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Accident Claims Young Life in Maheshkhunt Truck Hits Vijay Kumar

एनएच 107 पार करने के दौरान ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत

एनएच 107 पार करने के दौरान ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहरामएनएच 107 पार करने के दौरान ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत,परिजनों में

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 19 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

म्हेशखूंट,एक प्रतिनिधि। महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 पार करने के दौरान राजधाम गांव के पास बुधवार को ट्रक की ठोकर लगने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृत युवक छोटी झिकटिया गांव निवासी उमेश चौरसिया का 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक एनएच-107 पार कर अपने खाद की दुकान पर जा रहा रहा था। उसी समय उत्तर दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पर महेशखूंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाला ट्रक को जब्त कर लिया गया है। परिजनों के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जिले में दो दिनों में दो युवकों की गई जान : जिले में पिछले दो दिनों में दो युवकों की सड़क हादसे में जान जा चुकी है। महेशखूंट की घटना से पहले मंगलवार को अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बुधौरा चौक पर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ही पोखरा गांव निवासी बीपत यादव के 40 वर्शीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गई।

फ़ोटो 1:

कैप्शन : महेशखूंट : बुधवार को घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें