Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Accident Claims Lives of Brother-in-law and Brother during Wedding Celebration

शंकर का शव मोजाहिदा पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

शंकर का शव मोजाहिदा पहुंचते परिजनों में मचा कोहरामशंकर का शव मोजाहिदा पहुंचते परिजनों में मचा कोहरामशंकर का शव मोजाहिदा पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
शंकर का शव मोजाहिदा पहुंचते परिजनों में मचा कोहराम

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव में शनिवार की शाम शंकर दास का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव के पहुंचते ही देखते देखते अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गईं। हर लोगो की जुबां पर एक ही शब्द था शादी साला व बहनोई क़ो रास नहीं आई। जहां एक ओर मधेपुरा जिला के मीरगंज कुमारखंड में शंकर सें ससुराल में बतौर एक सप्ताह में सुहाग ही उजड़ गईं। वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मोजाहिदा में शंकर दास के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 16 फरवरी को साला बबलू दास की शादी समारोह में शरीक होने मधेपुरा जिला के मीरगंज स्थित कुमारंड शंकर दास सपरिवार गए हुए थे। शादी समारोह संपन्न होने के उपरांत अपने छोटे सला क़ो मुरलीगंज स्टेशन छोड़ने गए हुए थे। साला क़ो स्टेशन छोड़कर बड़े साला बबलू व शंकर बाइक पर सवार होकर अपना गांव कुमारखंड लौट रहे थे कि इसी बीच उच्च पथ पर तेज गति सें आ रही कार की चपेट में आने सें बाइक पर सवार साला व बहनोई गंभीर रूप सें घायल हो गए। पुलिस द्वारा आनन-फानन में उसे उठाकर मुरलीगंज अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मृतक शंकर दास क़ो एक पुत्र व एक पुत्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें